Happy Birthday: वेटर की नौकरी करने वाले अक्षय कुमार इस तरह बने बाॅलीवुड की खिलाड़ी

 


बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कर लिया। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई में ही हुई। बचपन से ही अक्षय को कराटे सीखने का शौक था। अक्षय ने आठवीं क्लास से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरु कर दिया। यहां वह ब्लैकबेल्ट विजेता भी रहे। इसके बाद अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह बैंकॉक चले गये।


बैंकाॅक में की वेटर की नौकरी

वहां भी उन्होंने मार्शल आर्ट की पढ़ाई जारी रखी और थाईलैंड का सबसे मुश्किल मार्शल आर्ट माना जाने वाला ‘मुए थाई’ की ट्रेनिंग ली। इसके साथ ही यहां उन्होंने वेटर का काम भी किया, लेकिन जल्द ही उन्हें नेशनल जियोग्राफिक पर प्रसारित होने वाली मार्शल आर्ट पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘सेवन डेडली’ आर्ट्स को होस्ट करने का अवसर मिला।


शिष्य ने दी माॅडलिंग करने की सलाह

कुछ समय बाद अक्षय वापस भारत आ गए और यहां वह मार्शल आर्ट्स की ट्रेंनिग देने लगे। इस दौरान उनके एक शिष्य (जो पेशे से फोटोग्राफर था) ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। उस विद्यार्थी ने स्वयं अक्षय का फोटोशूट किया और साथ ही मॉडलिंग का एक असाइनमेंट भी दिया। इसके बाद अक्षय मॉडलिंग करने लगे। अक्षय कुमार की बतौर अभिनेता बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘सौगंध’ थी ,जो 1991 में आई। इस फिल्म से पहले अक्षय ने महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये थे। फिल्म ‘सौगंध’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।


फिल्म ‘खिलाडी’ ने अक्षय कुमार को दिलायी पहचान

साल 1992 में आई अब्बास मस्तान निर्देशित फिल्म ‘खिलाड़ी’ अक्षय की पहली हिट फिल्म बनी। 1994 का साल अक्षय के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। इस साल उनकी फिल्म मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी और मोहरा आईं जो उस साल की सर्वाधिक सफल फिल्मों में रहीं। इसके बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बॉलीवुड में खिलाड़ी सीरीज करने के कारण उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा। अक्षय ने बॉलीवुड में अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में इंटरनेशनल खिलाड़ी, अंदाज, फिर हेरा फेरी ,ऐतराज, मुझसे शादी करोगी,गरम मसाला, बेवफा, वक्तःद रेस अगेंस्ट टाइम, भूल-भुलैया, रुस्तम ,मिशन मंगल,गुड न्यूज आदि हैं। अक्षय को अब तक फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं। अक्षय कुमार को फिल्मों में उनके सराहनीय योगदान के लिए साल 2009 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। अक्षय ने अपने बॉलीवुड करियर में हर तरह की भूमिका बखूबी निभाई है।



17 जनवरी, 2001 को अक्षय और ट्विंकल ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी हैं,जो देश में कई आपदा और जरुरत के वक्त मदद के लिए आगे आते हैं। साल 2021 अक्षय के लिए बहुत दुखद रहा, क्योंकि इस साल उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले 8 सितंबर को उन्होंने अपनी माँ अरुणा भाटिया को हमेशा के लिए खो दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं, जिनमें सेल्फी, ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल, रामसेतु आदि शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Former Tata Group chairman Cyrus Mistry passes away

Video of 60 girls taking a bath goes viral, 8 attempt suicide :- Chandigarh university MMS

Black-Day the History of India subcontinent - Black Truth