Posts

Showing posts with the label #ChhathPuja #ChhathPuja 2022

Chhath Puja 2022: 10 हजार दीयों से जगमग हुआ अरपा नदी का तट, भक्तों ने की महाआरती

Image
  रायपुर:  पावन पर्व छठ पूजा की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। चार दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व का आज यानी शनिवार को दूसरा दिन है। यह नहाय खाय के बाद दूसरा दिन खरना के नाम से जाना जाता है। इस दिन छठ पूजा करने वाले व्रती रसियाव-रोटी का प्रसाद भोजन में ग्रहण करते हैं। छठ पूजा के दूसरे दिन जब खरना किया जाता है तो इसमें शाम तक तो व्रत ही रहता है। इसके बाद सूर्य अस्त होने के समय में उनकी पूजा की जाती है और उन्हें प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस दौरान परंपरा के अनुसार सूर्यदेव का प्रतिरूप लकड़ी के पटरे पर स्थापित किया जाता है, फिर इन्हीं सूर्यदेव के साथ कुलदेवता और कुलदेवी की पूजा करते हुए सभी को प्रसाद चढ़ाया जाता है। शुक्रवार शाम रायपुर में जहां खारुन नदी के किनारे वहीं बिलासपुर में शहरवासियों ने 10 हजार से अधिक दीये जलाकर नदी में प्रवाहित किया। अरपा नदी के तट पर पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के सहयोग से छठ मईया व अरपा माता की महाआरती की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंदजी महाराज ब्रह्मबाबा उपस्थित थे। समिति की एकमात्र महिला सदस्य व महाआरती की प्रमुख सपना सर्राफ ने जनप्रतिनिधि, न