Posts

Showing posts with the label #पितृपक्ष #पितृपक्ष2022 #श्राद्ध #अमावस्या #पिंडदान #हिंदूधर्म

पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, जानें किस तरह से किया जाता है तर्पण

Image
पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला पितृपक्ष शनिवार दस सितम्बर को अगस्त मुनि को जल देने के साथ शुरू हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार जिनका निधन हो चुका है, वे सभी पितृ पक्ष के दिनों में अपने सूक्ष्म रूप के साथ धरती पर आते हैं तथा परिजनों का तर्पण स्वीकार करते हैं, प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। पितृपक्ष में किये गए दान-धर्म के कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का पिंडदान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु, पुत्र-पौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख-साधन तथा धन-धान्य आदि की प्राप्ति करता है। श्राद्ध में पितरों को आशा रहती है कि हमारे पुत्र-पौत्रादि पिंड दान तथा तिलांजलि प्रदान कर संतुष्ट करेंगे, इसी आशा के साथ वे पितृलोक से पृथ्वीलोक पर आते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू गृहस्थ को पितृपक्ष में श्राद्ध अवश्य रूप से करने के लिए कहा गया है। शविवार से शुरू हो रहा पितृपक्ष शनिवार को अगस्त मुनि का तर्पण करने के बाद रविवार से लोग अपने पितरों-पूर्वजों को याद