Posts

Showing posts with the label #AnantChaturdashi #अनंत_चतुर्दशी #जय_श्रीराम #गणपतीबाप्पामोरया #जय_हनुमान

Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी के दिन सूर्यास्त से पूर्व करें यह उपाय, खत्म हो जायेंगी सभी समस्याएं

Image
  भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी का पर्व पूरे देश में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। अनंत अर्थात जिसके ना आदि का पता है और ना ही अंत का, अर्थात वे स्वयं श्री नारायण हैं। आज के दिन भगवान विष्णु के नाम से व्रत रखकर, उनकी पूजा करके अनंतसूत्र बांधने से समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने सृष्टि की शुरुआत में चौदह लोक तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की। इन लोकों की रक्षा और पालन के लिए भगवान विष्णु स्वयं चौदह रूपों में प्रकट हो गए थे, जिससे वे अनंत प्रतीत होने लगे। आज के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार आज के दिन सूर्यास्त होने तक कुछ उपाय करने से सुख-संपदा की प्राप्ति होती है और