Posts

Karwa Chauth 2022: गुरुवार को महिलाएं अखंड सौभाग्य का करेंगी व्रत, जानें क्यों होती है चांद की पूजा ?

Image
  पवित्र कार्तिक महीने की शुरुआत सोमवार से हो गई और इसी के साथ कार्तिक स्नान भी शुरू हो गए। महिलाएं कार्तिक में सूर्योदय से पूर्व स्नान कर ठाकुरजी का पूजन करके पुण्य कमाएंगी। इसके साथ ही चतुर्थी तिथि के दिन 13 अक्टूबर गुरुवार को करवा चौथ का महापर्व मनाया जाएगा , जिसमें महिलाएं अखंड सौभाग्य का व्रत करेंगी और चंद्रमा का दर्शन कर अर्घ्य देकर सुखी गृहस्थ जीवन की कामना करेंगी। करवा चौथ को लेकर शहरों और कस्बों के बाजारों में इन दिनों काफी रौनक देखी जा रही है। महिलाएं करवाचौथ के लिए कपड़े, गहने,  मेहंदी , चूड़ियां और अन्य सामान की खरीदारी की जा रही है। इसके अलावा करवा चौथ को लेकर कुम्भकार भी जोर शोर से करवा बनाने के काम में जुटे हैं। इसलिए होती चंद्रमा की पूजा ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है,जो मन की चंचलता को नियंत्रित करता है। हमारे शरीर में दोनों भौहों के मध्य मस्तक पर चंद्रमा का स्थान माना गया है। यहां पर महिलाएं बिंदी या रोली का टीका लगती हैं,जो चंद्रमा को प्रसन्न कर मन का नियंत्रण करती हैं। भगवान शिव के मस्तक पर अर्धचंद्र की उपस्थिति उनके योगी स्वरूप को प्रकट करती हैं।

सैफई में आज होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, PM मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Image
  समाजवादी पार्टी   के संस्थापक, पूर्व केंद्रीयमंत्री और उत्तर प्रदेश के   पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव   का आज (मंगलवार) अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में अपराह्न तीन बजे होगा। 82 वर्ष की आयु में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह ने आखिरी सांस ली थी। सपा नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों के पहुंचने की संभावना है। देश के रक्षा मंत्री और   उत्तर प्रदेश   के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। इसके लिए कन्नौज से चंदन की लकड़ी, गुलाब के फूल लेकर सपा कार्यकर्ता सैफई पहुंचे हैं। अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार शाम को  सैफई  पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी सपा नेता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार मे

करवा चौथ पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो, तो बिना खर्च घर पर यूं करें एलोवेरा फेशियल

Image
  करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस व्रत की तैयारियों में महिलाएं कई दिन पहले से ही जुट जाती हैं। करवा चौथ पर हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह इस दिन सबसे ज्यादा सुंदर नजर आयें। इसके लिए वह पार्लर में घंटों समय बिताती हैं ताकि उनके चेहरे पर निखार आ सके। हालांकि अगर आप चाहें तो घर पर रहकर भी आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं और ऐसा करने में आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही काॅस्मेटिक्स से होने वाले नुकसान से भी बच सकती हैं। करवा चौथ पर नैचुरल खूबसूरत दिखने के लिए आप घर पर ही एलोवेरा की मदद से फेशियल कर सकती हैं। एलोवेरा के फेशियल से त्वचा पर नैचुरल निखार आएगा। आइए जानते हैं एलोवेरा के फेशियल के आसान स्टेप्स। घर पर करें एलोवेरा फेशियल क्लींजिंग-  फेशियल की शुरूआत में सबसे पहले क्लींजिंग से की जाती है। इसके लिए पहले स्किन को अच्छी तरह से धो लें। एलोवेरा में क्लींजिंग एजेंट भी पाये जाते हैं। क्लींजिंग के लिए एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलायें। दोनों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर गर्दन पर लगायें। इसके बाद एक मिनट तक सर्कुलर मोशन में

Every hour 18 people commit suicide in the country, keep mental health in this way

Image
  In the year 2021, 18 people chose the path of death every hour and every day in the country, while 1.64 lakh suicide cases were registered in the same year so far in India.  This shocking figure has been released by the National Crime Records Bureau.  According to the report, the suicide victims were troubled by problems like stress, violence, loneliness, and unemployment.  Today, the problem of livelihood and loneliness has gripped everyone and in this runaway, we often ignore our mental health. Today is World Mental Health Day and the increasing number of suicide cases in the country needs to be given serious thought.  All the problems and pessimistic thoughts of life harm our brains and somewhere these negative thoughts are also a big reason for suicide. On World Mental Health Day, let us know some important measures to maintain mental health – When you are stressed, do what you enjoy.  For example, listen to your favorite music or read a book. Meditation is helpful in keeping st

राजनीति के माहिर खिलाड़ी थे मुलायम सिंह यादव, जानें पहलवानी, शिक्षक से सियासत तक का सफर

Image
  समाजवादी पार्टी के संस्थापक और भारतीय राजनीति के दिग्गज मुलायम सिंह ने पहलवानी, शिक्षक से लेकर सियासत की लंबी पारी खेली। उन्हें राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता रहा है। देश के असाधारण राजनेता के रूप में अपनी छवि बनाने वाले मुलायम सिंह यादव ने जमीनी राजनीति से शीर्ष तक अपना बड़ा मुकाम बनाया। पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली। वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। सैफई में हुआ था जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव की पढ़ाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई। मुलायम कुछ दिन तक मैनपुरी के करहल में जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे। पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर मुलायम सिंह की दो शादियां हुईं। पहली पत्नी मालती देवी का निधन मई 2003 में हो गया था। अखिलेश यादव मुलायम की पहली पत्नी के ही बेटे हैं। 8 बार यूपी विधानसभा के रहे सदस्य मुलायम सिंह यादव 1967 से लेकर 1996 तक 8 बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुने गए। एक बार 1982 से 87 तक विधान परिषद के सदस्य रहे। 1996 में ही उन्होंने लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा और चुने गए। इसके

Womens Asia Cup 2022: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत ! शेफाली ने खेली तूफानी पारी

Image
  टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (55 और 10 रन पर दो विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को शनिवार को 59 रन से हराकर महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। भारत को कल पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने उस हार को भुलाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारत ने लीग चरण में एक मैच शेष रहते सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत के नाम पांच मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले के शुरुआत से आक्रामक रूख अपनाया और पूरे मैच के दौरान अपनी पकड़ मजबूत रखी। बांग्लादेश ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कभी 142 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। शेफाली का हरफनमौला प्रदर्शन यह मैच शेफाली वर्मा के नाम रहा। उन्होंने ना सिर्फ़ एक तेज अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत से भारत सेमीफाइनल के और भी करीब पह

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

Image
  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आज संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL Recruitment 2022) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2022 है। ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो की तिथि 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2022 तक समय दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पहले ही इस बारे में स्पष्ट कर दिया था कि आवेदन की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। एसएससी सीजीएल परीक्षा के तहत 20 हजार पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थी आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को 12 और 13 अक्टूबर के दिन ठीक करा सकते हैं। इन दो दिनों में सिर्फ करेक्शन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को बदलाव का कोई मौका नहीं देगा। बता दें कि टियर I परीक्षा (SSC CGL Exam 2022) दिसम्बर 2022 में आयोजित की जाएगी और उसके बाद टियर II परीक्षा होगी जिसके विषय में जानकारी जल्द ह