FIFA World Cup 2022: आज होंगे चार मुकाबले, जानें किन टीमों में होगी टक्कर

 


फीफा विश्व कप 2022 (FIFA) के साथ ही फुटबॉल के महाकुंभ आगाज हो चुका है। फीफा विश्व कप इस बार कतर में खेला जा रहा है। ऐसे में फैन्‍स यह जानना चाहते हैं कि उनकी फेवरेट टीम के मैच कब और किस दिन है। आइये हम आपको फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के तीसरे दिन के शेड्यूल से अवगत कराते हैं। फीफा विश्व कप में 23 नवम्बर यानी आज चार मुकाबले खेले जाएंगे। फुटबॉल फैंस के लिए तीन मुकाबलों को देखना काफी उत्साहजनक रहने वाला है। ग्रुप सी के दो मुकाबले और एक मुकाबला ग्रुप सी की टीमों के बीच होगा। जबकि चौथा मैच आधी रात तीन बजे तक मुकाबले आयोजित किए जा रहे है।

दिन का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे ग्रुप-सी से खेला जाएगा जिसमें अर्जेंटीना का सामना साउदी अरब से है। इसके बाद बैक टू बैक तीन मैच और भी खेले जाएंगे। दूसरे मैच में ग्रुप डी से डेनमार्क के सामने ट्यूनीशिया की चुनौती होगी। यह मैच शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे से मैक्सिको और पौलेंड ग्रुप सी के मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ आमने सामने होंगी। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA) के आगाज के बीच अर्जेंटीना और ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों के बीच झगड़ा हो गया। बता दें कि केरल के शक्तिकुलंगरा ग्रामीण में अर्जेंटीना और ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों ने एक रोड शो निकाला था और इसी दौरान दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। केरल पुलिस ने वीडियो के संबंध में कोल्लम के शक्तिकुलंगारा थाने में आईपीसी की धारा 160 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Mathuresh Srivastava is the Executive Director and Chairman of Arsha Group of Companies.

Video of 60 girls taking a bath goes viral, 8 attempt suicide :- Chandigarh university MMS

Former Tata Group chairman Cyrus Mistry passes away