Posts

Parliament Attack: संसद पर आतंकी हमले की 21वीं बरसी, राष्ट्रपति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
  13 दिसम्बर (13 December)  यानी आज संसद पर हमले ( Parliament Attack ) का काला दिन। 21 साल पहले आज के ही दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में हमले की नापाक साजिश रची गई थी। जिसे भारतीय सेना ने नाकामयाब कर दिया था। पाकिस्तान (Pakistan) स्थित दो आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा भारतीय संसद पर हमले के आज 21 साल पूरे हो जाएंगे। 2001 में हुए हमले ने पूरे देश हिलाकर रख दिया था। इस हमले ने भारत और पाक के बीच सम्बंधों को और तनावपूर्ण बना दिया था। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद पर हमले ( Parliament Attack ) की 21वीं बरसी पर मंगलवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा-“आज ही के दिन 2001 में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को राष्ट्र श्रद्धांजलि देता है। हम वीरों के साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहेंगे।” उल्लेखनीय है कि 2001 साल पहले 13 दिसम्बर को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था। संसद भवन की सु

FIFA World Cup 2022: दिलचस्प होगी सेमीफाइनल की जंग, दो दोस्त होंगे आमने-सामने

Image
  कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 ( FIFA World Cup 2022 ) के सेमीफाइनल की लाइन-अप तय हो चुकी है। जो कि काफी दिलचस्प है। सेमीफाइनल में  ( Croatia )  क्रोएशिया - अर्जेंटीना  ( Argentina )और ( France )  फ्रांस-मोरक्को ( Morocco ) से भिड़ेगा, ऐसा लग रहा है कि वे मैदान पर प्रतिभा और कड़ी मेहनत से एक-दूसरे को टक्कर देंगे। एक ओर जहां क्रोएशिया - ब्राजील (Brazil) के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में चार साल में दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा। तो वहीं दूसरी ओर मोरक्को ने पहली बार सेमीफाइनल में कदम रखते हुए इतिहास रचा है। पहला सेमीफाइनल क्रोएशिया- अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। अनुभवी मिडफील्डर लुका मोड्रिक  ( luka modric )और डिफेंडर डेजन लॉरेन के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ क्रोएशियाई लोगों की हार न मानने वाली भावना ने एक अच्छा डिफेंडिंग प्रदर्शन देखा। यह दर्शाता है कि एक टीम जिसने हाल के प्रमुख टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरणों में शानदार प्रदर्शन किया, वह हारना नहीं जानती है। अंतिम चार में लगभग हर टीम में एक असाधारण खिलाड़ी है। वहीं अर्जेंटीना के ल

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्‍व कप में सेमीफाइनल मुकाबले तय, जानें कब किससे होगी भिड़ंत

Image
  फीफा वर्ल्ड कप 2022 ( Fifa World Cup 2022 ) अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए तैयार हैं।  ( Croatia )    क्रोएशिया VS   अर्जेंटीना ( Argentina ), मोरक्को ( Morocco ) और फ्रांस ( France ) वे चार टीमें हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस की भिड़ंत मोरक्को से होगी। सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेल जाएंगे। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे ब्राजील (Brazil) को हरा दिया। पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए 4-2 से ये हार किसी सदमें से कम नहीं है। नेमार की आंखों से आंसू बह निकले। क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाए। इससे क्रोएशिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। लियोनेल मेसी  ( Lionel Messi )की टीम अर्जेंटीना ने एक बेहद रोमांचक मुकाबल

FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल को हरा मोरक्को ने सेमीफाइनल में बनाई जगह !

Image
  मिडफिल्डर सोफियान अमरबात ने कहा कि पुर्तगाल को 1-0 से हराकर मोरक्को  ( morocco ) विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा, यह उसके लिए एक सपने जैसा है। यूसुफ एन-नेसरी ने मोरक्को को हाफटाइम से पहले एक हेडर के साथ आगे रखा और इसके बाद उन्होंने फुटबॉल के शोपीस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने के लिए पूरी तरह से बचाव किया। 26 वर्षीय फिओरेंटीना खिलाड़ी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है। यह एक सपने जैसा है, अविश्वसनीय है कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। हम इसके लायक हैं, 1000 प्रतिशत हम कैसे लड़ते हैं, हम कैसे खेलते हैं, अपने देश के लोगों के लिए अपने दिल से यह अविश्वसनीय है। एटलस लायंस इस टूर्नामेंट में सिर्फ ग्रुप स्टेज में कनाडा के खिलाफ एक बार हारी है। अल-थुमामा स्टेडियम में मोरक्को के पास केवल 26 प्रतिशत पजेशन था और गोल पर नौ शॉट थे, जो उनके विरोधियों से तीन कम थे। लेकिन टीम की मजबूत रक्षा पंक्ति ने साबित कर दिया कि उसके खिलाफ गोल करना आसान नहीं है।

IND VS BAN 3rd ODI: ईशान किशन ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में जड़ा दोहरा शतक

Image
  चटगांव में  ( India )   भारत  और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बता दें कि बांग्लादेश ने पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से बढ़त बना ली है। जिसके चलते भारत (India) के लिए यह एक अहम मैच है। जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वहीं, चोट के कारण मैच से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल  ( K.L. Rahul )को कप्तानी दी गई है। 23 चौके व 9 छक्के के साथ ईशान किशन का दोहरा शतक ईशान किशन  ( Ishaan Kishan ) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश   ( Bangladesh )  के खिलाफ ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। गेंदबाज मस्ताफिजुर की गेंद पर ईशान ( Kishan ) ने एक रन लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया है।  ईशान किशन  ( Ishaan Kishan )  ने दोहरे शतक के लिए 126 गेंदे खेली और 23 चौके व 9 छक्के की बदौलत दोहरा शतक लगा दिया है।

FIFA World Cup : सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्रोएशिया और ब्राजील होंगे आमने-सामने

Image
  फीफा विश्व कप 2022 (Fifa world Cup 2022) के अंतिम 16 का दौर अब पूरा हो गया है, और अंतिम आठ टीमें अब सेमीफाइनल  ( Semifinal )के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फीफा विश्व कप 2022 में ब्राजील (Brazil) और क्रोएशिया ( Croatia ) की टीमें शुक्रवार को क्वार्टर-फाइनल में आमने सामने होंगी। यह केवल पाँचवीं बार और इस प्रतियोगिता के इतिहास में तीसरी बार होगा जब ये दोनों फ़ुटबॉल देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। ब्राजील ने कोरिया पर 4-1 से शानदार जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई है। इस मैच में विनीसियस जूनियर, नेमार, रिचर्लिसन और लुकास पैक्वेटा ने ब्राजील के लिए गोल किया, जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल पाइक सेउंग-हो ने किया था। दूसरी तरफ क्रोएशिया ने अपने राउंड-ऑफ-16 मुकाबले में जापान को पेनल्टी शूट आउट में हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच तय समय तक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। क्रोएशिया की जीत में गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन गोल रोके। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो क्रोएशिया के खिलाफ ब्राजील का पलड़ा भारी है। ब्राजील ने क्रोएशिया के खि

सफल रहा लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट, बेटे तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

Image
  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किडनी प्रत्यारोपण ( kidney transplant ) सफल रहा। इसकी जानकारी उनके पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए दी। लालू कुछ दिन पहले किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर गए थे। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, पापा (लालू प्रसाद) का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्होंने आगे लिखा कि डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य  ( Rohini Acharya ) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। तेजस्वी भी अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज के लिए इन दिनों सिंगापुर ( Singapore ) में हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे। इससे पहले भी वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे और फिर लौट आए थे। इधर, लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने और उनके सफल ऑपरेशन को लेकर पटना सहित कई स्थानों पर पूजा पाठ किया जा रहा है।